13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पर्चा मामले की पुलिस ने शुरू की जांच, पहुंचे एसपी अभियान

Giridih News: झारखंड व बिहार की मध्य सीमा पर चीहरा (जमुई-बिहार) थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद स्थित मोहली नदी पर लगभग 3:45 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के संवेदक से 10 लाख रु लेवी मांगे जाने के मामले की पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है.

झारखंड व बिहार की मध्य सीमा पर चीहरा (जमुई-बिहार) थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद स्थित मोहली नदी पर लगभग 3:45 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के संवेदक से 10 लाख रु लेवी मांगे जाने के मामले की पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में चीहरा थाना में अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं के मद्देनजर जांच कर रही है.

एसपी अभियान ने चलाया जांच अभियान

जांच के क्रम में जमुई के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह शनिवार दोपहर चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद स्थित कार्यस्थल पर पहुंचे तथा प्लांट के नाइट गार्ड और मुंशी से पूछताछ की तथा कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया. उन्होंने संवेदक को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया और निर्भीकता के साथ काम करने को कहा है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध होने की बात कही. इधर, पूरे इलाके में एसटीएफ और सुरक्षा बलों के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इलाके के गुरुड़बाद, बरमोरिया, राजाडूंमर, तेलंगा, मड़वा, पन्ना रखाटोला में दिन भर सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने हाल ही में जेल से छूटे इलाके के कई नक्सलियों से भी पूछताछ की है. उनकी गतिविधियां को खंगाली जा रही है. इधर, सूत्रों की मानें तो हाल ही में जेल से छूट कर आये भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के एक नक्सली कि इलाके में गतिविधि बढ़ी है.

झारखंड व बिहार के मध्य सीमा पर बन रहा है, पुल

चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद स्थित मोहली नदी पर बन रहा पुल झारखंड व बिहार की सीमा से जुड़ा है. नदी के उस पार बिहार का गुरुड़बाद गांव है. वहीं इस ओर झारखंड का महेश किशोर गांव है.

झारखंड के पंचायत प्रतिनिधि को भी पर्चा देकर दी गयी है धमकीझारखंड व बिहार की सीमा पर अवस्थित गुनियाथर ओपी क्षेत्र के एक पंचायत प्रतिनिधि को भी नक्सल से संबंधित पर्चा मिला है. इसमें प्रतिनिधि को धमकी दी गयी. इस मामले में गुनियाथर ओपी पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ किये जाने की सूचना है. हालांकि गुनियाथर ओपी प्रभारी कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel