भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि जीएसटी लाने से भारत की अर्थव्यवस्था में दुनिया में चौथे स्थान पर आयी है. अब तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. डॉ राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में एक देश-एक कर पर मंथन शुरू हुआ था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब देश में मजबूत सरकार बनी तो एक देश-एक कर लाया गया. इस व्यवस्था ने भारत को नयी दिशा दी. जीएसटी लगने के बाद राष्ट्र की आमदनी बढ़ी. इसके बाद देश के किसानों, महिलाओं सहित आम लोगों की सुविधा बढ़ायी गयी. अब देश की जनता की सेवा के उद्देश्य से जीएसटी की दरों में कटौती की गयी है. जरूरत की सभी चीजों पर से टैक्स समाप्त किया गया है. 23 ऐसी चीजें है, जिसपर टैक्स शून्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों को टैक्स फ्री किया गया है. कई जरूरत की चीजों पर सिर्फ पांच प्रतिशत तक टैक्स लगेगा. मादक पदार्थ जैसी चीजों पर टैक्स बढ़ाया गया है.जीएसटी में सुधार कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.
एक पखवारे तक होंगे कई कार्यक्रम
डॉ राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्तूबर तक भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, एक पेड़ मां के नाम समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच हो
डॉ राय ने सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. कहा कि राज्य सरकार सीबीआई जांच को लेकर सिफारिश करे. कहा कि झामुमो-कांग्रेस के राज में आदिवासियों के हत्या की उम्मीद किसी को नहीं थी. उन्होंने कहा कि भाजपा की टीम ने सूर्या हांसदा प्रकरण की अपने स्तर से जांच की है. इसमें पता चला कि सूर्या हांसदा को पहले मारा गया था, मरने के बाद उसे गोली मारी गयी. सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा की ओर से 11 सितंबर को धरना का कार्यक्रम आहूत है. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुभाष चंद्र सिन्हा, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह पप्पू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

