परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क में पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है. परसाटांड़ के मुखिया अजीम अंसारी, पंसस जुलेखा खातून, पूर्व पंसस रउफ अंसारी, कांग्रेसे नेता जिब्राइल अंसारी, ग्रामीण जहीर अंसारी, नूर मोहम्मद अंसारी, इसराइल अंसारी, रफीक अंसारी, दुखन हाजरा, धनेश्वर हाजरा, लाल गोविंद रविदास, प्रकाश रविदास आदि ने बताया कि वर्ष 2016-17 में सड़क में मरम्मत कार्य करवाया गया. कार्य के एक वर्ष बाद ही सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे हो गये.
अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कराया गया अवगत, पर पहल नहीं
सड़क खराब होने की जानकारी सड़क निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया, लेकिन सड़क में मरम्मत नहीं हो पायी. इसके बाद आपसी सहयोग से कई बार गड्ढों को मिट्टी-मोरम आदि भरवाया गया. लेकिन, हर बरसात में सड़क की स्थिति बिगड़ जाती है. वर्तमान समय में सड़क में कीचड़ से आवागमन करना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

