बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पंचायत सचिवालय में झारखंड आंदोलनकारियों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी के प्रखंड अध्यक्ष टेकलाल चौधरी ने की. संचालन प्रखंड सचिव जितेंद्र सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में सभी आंदोलनकारियों को चिह्नित कर प्रमाण पत्र दिये जाने पर चर्चा की गयी. वहीं बैठक में छूटे हुए आंदोलनकारियों का नाम जोड़वाने पर भी चर्चा की गयी. झारखंड आंदोलनकारियों को समान राशि अति शीघ्र देने की मांग की गयी. आंदोलनकारियों का प्रखंड कमेटी बनाये जाने पर चर्चा हुई. बैठक में कोषाध्यक्ष विजय महतो, श्यामलाल महतो, तुलसी महतो, भरत महतो, रूपलाल चौधरी, संजय चौरसिया, तालो महतो, लालो महतो, बोधी रजक आदि आंदोलनकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

