मोटर कामगार यूनियन कार्यालय में यूनियन के सदस्यों की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता सचिव योगेश्वर साव ने की. बैठक में भाकपा माले के पूरन महतो उपस्थित थे. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष कालेश्वर यादव, उपाध्यक्ष शंकर दास, सचिव कुलदीप साहू, सहसचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सोनी, सह कोषाध्यक्ष शंकर भारती मनोनीत किये गये. बैठक में मोटर कामगार यूनियन के सह सचिव सत्यनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, सुनील जायसवाल, कुलदीप ठाकुर, रवि कुमार, पिंटू कुमार, दिगंबर, दुलारचंद, वकील पंडित, सुनील कुमार , मो नन्हे, केदार प्रसाद, छोटेलाल साव, काजू कुमार, नारायण मिस्त्री, दिलीप महतो, गोलू कुमार, कारू साव, गोपाल यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

