संस्था के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि हर वर्ष क्रीड़ा भारती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसके निमित्त इस वर्ष का आयोजन पचंबा के तेतरिया मैदान में सुबह 6 से 7 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है, इसमें कम से कम 500 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया. संस्था के खेल संयोजक अरविंद देव सुमन ने पचंबा सहित गिरिडीह के सभी वर्ग और आयु के महिला पुरुषों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में जरूर आयें. बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदर पांडेय, योग प्रमुख दयानंद जायसवाल, करण कुमार, सोनू, सन्नी, छोटू शर्मा, जीतू कुमार, प्रिंस, शिव, कुंदन, समर्थ, कुलदीप और चीकू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

