कई स्थानों पर गंदगी सड़क पर बहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
यूं तो मंगलवार की शाम से बारिश शुरू हुई. बुधवार को भी सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही. कभी झमाझम तो कभी हल्की बारिश का दौर चला. बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र के गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग, भंडारीडीह, सिहोडीह आदि इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.जमा पानी व कीचड़ में फंसे वाहन : गिरिडीह-पचंबा पथ पर भंडारीडीह के पास जलजमाव से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. पैदल चलने वालों की बात तो दूर वाहनों से चलने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. कुछेक टोटो व बाइक इस जल जमाव में फंस गये. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. भंडारीडीह से चैताडीह जाने वाले रास्ते में जलजमाव था. निगम क्षेत्र के सिहोडीह मुहल्ला के रास्ते में जलजमाव से आवागमन में परेशानी हुई. पानी निकासी के लिए नाली के अभाव की वजह से सिहोडीह में हमेशा जलजमाव होता है. बारिश के कारण नाली से गंदगी निकाल कर बाहर रखने के कारण वह बारिश की पानी के साथ सड़क पर बहने लगी. गिरिडीह बस पड़ाव, बुलाकी रोड आदि स्थानों पर सड़क पर कचरा बह रहा था.
बारिश के बीच सड़क किनारे सब्जी बेचने की विवशता
इधर, बारिश के बीच ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कचहरी रोड में सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले लोग यूं ही सड़क किनारे सब्जियों को लगा कर रखे हुए थे. बारिश के बीच लोग सब्जी खरीदने के लिए पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

