भेलवाघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवाघाटी गांव में सोमवार की शाम में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायल कुर्बान अंसारी (50 वर्ष) व उसकी पुत्री शमा परवीन (15 वर्षछ तथा कुद्दुस अंसारी (31वर्ष), मेहबूब अंसारी (28 वर्ष), अल्लाउद्दीन अंसारी (24 वर्ष) को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कुर्बान अंसारी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मारपीट हुई है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

