दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज, धमकी और चोरी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मो असलम अंसारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी नाजिया परवीन पानी भरने गयी थी, तभी गांव के ही वसीम, हसन खान, राजा खान, जसीम खान सहित अन्य लोगों ने उसे गाली दी. जब बेटे शब्बीर ने समझाया, तो कुछ देर बाद सभी हथियार लेकर घर पर पहुंचे और उस पर रड व डंडे से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आये उसके बेटे फरदीन और बेटी जूली को भी पीटा. सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के मोहम्मद ने आरोप लगाया कि सुबह ड्यूटी जाने के दौरान पहले पक्ष के शब्बीर, नाजिया, चांदनी समेत छह लोग घर में घुसे और खेत की ओर ले जाकर पीटा. बचाने आई भाभी से भी मारपीट हुई. साथ ही घर से 9500 रुपये भी ले गये. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

