मारपीट की यह घटना रविवार की रात की है. घटना में घायल हुई खुशबू निशा को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाकर उपचार कराया. वहां उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
क्या कहती हैं पीड़िता
इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम को दूसरे पक्ष द्वारा उसकी पुत्री रौशनी परवीन के साथ मारपीट की जा रही थी. मना करने पर उसने मेरे साथ भी मारपीट की, जिससे वह जख्मी हो गयी. बताया कि मामले की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है