मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारागढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार को मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक पक्ष की सबीता देवी का आरोप है कि पिछले मंगलवार की सुबह करीब सात बजे उनका देवर भीम महतो उनके गोहाल की दीवार तोड़ने लगा. विरोध किया तो धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. शोर सुनकर उनका पति गोविंद महतो और बेटा रोहित कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी भीम की पत्नी गुड़िया देवी हाथ में लाठी लेकर आयी और रोहित के सिर पर मार दिया. इससे वह घायल हो गया. भीम ने भी गोविंद पर भी लाठी से प्रहार कर दिया. जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं दूसरे पक्ष की गुड़िया देवी ने का आरोप है कि वह अपने घर के पास रास्ते की दीवार की मरम्मत कर रही थी, तभी गोविंद महतो, सबीता देवी और उसके बेटे रोहित वर्मा समेत अन्य लोगों ने आकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. आरोप है कि इन लोगों ने उसके बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

