बिरनी, बिरनी प्रखंड के बाराडीह में 33 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बनी पानी टंकी दो वर्षों से शोभा की वस्तु बनी है. जलापूर्ति बंद रहने व पानी के संकट को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को 13 फरवरी को आवेदन देकर आपूर्ति शुरू कराने की मांग की गयी थी. सप्लाई शुरू नहीं होने पर 23 फरवरी से बाराडीह के नावागढ़ पानी टंकी के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही थी. शिकायत किये जाने को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पयेजल विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं होते देख ग्रामीण आंदोलन को धारदार बनाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं.
तो होगी आर-पार की लड़ाई
गुरुवार को धरना स्थल पर जेसीबी लगाकर साफ सफाई कराई गयी. शुक्रवार से टेंट बांधा गया. आजसू नेता सह बाराडीह निवासी बबलू यादव ने बताया कि अगर पानी की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो आर- पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.
स्वीकृति मिलते ही जलापूर्ति करा दी जायेगी चालू
इस संबंध में पेयजल विभाग के कनीय अभियंता अजय रजवार ने बताया कि बाराडीह पंचायत के मुखिया से बात हुई है. उनके द्वारा कहा गया है कि इंटेक वेल में बालू भर गया है. बालू की निकासी के लिए प्राक्कलन बनाया जा रहा है. सम्भवतः आज या कल प्राक्कलन को भेज दिया जायेगा. स्वीकृति मिलते ही जलापूर्ति चालू करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है