इस साल हुई लगातार बारिश से देवरी प्रखंड के कुएं लबालब पानी भरे हुए हैं. लेकिन, ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाले जाने के कारण अधिकांश कुओं का पानी दूषित हो गया है. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने कुओं ब्लीचिंग पाउडर डालने की मांग की है. पूर्व मुखिया रामनारायण दास, समाजसेवी हरिहर प्रसाद सिंह, प्रकाश पंडित आदि ने प्रखंड के सभी गांव के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

