भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसमें बिरनी में कार्डधारियों के बीच जून, जुलाई व अगस्त माह के राशन वितरण में बरती गयी अनियमितता से अवगत कराया गया. अनियमितता को देखते हुए एक जुलाई को माले के नेतृत्व में बिरनी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के खिलाफ प्रदर्शन की जानकारी दी गयी. सही ढंग से वितरण नहीं होने से कार्डधारियों में आक्रोश है. डीसीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जुलाई के अंत तक तीन माह का अनाज वितरण सुनिश्चित किया जायेगा. डीएसओ ने बिरनी के एमओ, एसएफसी गोदाम के प्रबंधक व डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को फोन कर कहा कि तीनों माह का राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. सक्रिय होकर तुरंत आवंटित राशन को जुलाई के अंत तक हर हाल में डीलरों की दुकान तक पहुंचाना और वितरण करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करें. प्रतिनिधि मंडल में बिरनी के प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख सह माले प्रखंड सचिव शेखर शरण दास, जिप सदस्य सरिता देवी, बाराडीह पंचायत के मुखिया सहदेव यादव, सीताराम सिंह, इजराइल अंसारी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

