मामले की सूचना पर गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ जमडार पहुंचे व शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. बाद में मृतका की मां कलवा देवी पति कार्तिक साव ग्राम गादीकला ने गावां थाना में आवेदन देकर पुत्री को जान से मारने का आरोप लगाया है. बताया कि मृतका के एक पुत्र व दो पुत्री है. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि शादी के बाद संगीता की सास रंगवा देवी, पति सुनील साव, ननद कौशल्या देवी, नंदोसी भीम साव, भगना दिलीप साव बराबर दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे. मृतका की मां ने कहा कि शादी के समय हमलोगों ने एक लाख रुपये नगद और दो लाख रुपये के समान दिया था. लेकिन उक्त लोग मायके से बाइक लाने का दबाव बनाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. बाद में फोन आया कि आपकी बेटी के साथ मारपीट किया जा रहा है. हमलोग जब वहां पहुंचे तो पता चला कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गावां पुलिस अपने कब्जे लेकर थाना चली गयी है. मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

