वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के सबसे मजबूत इरादों वाले नेता हैं. जन-जन के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, योगेश्वर महथा, बरूण सिंह, गोपाल राय, राजेश तुरी, सब्बीर खान, महबूब आलम, दिनेश्वर कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रक्तान शिविर का किया गया आयोजन
इधर, युवा कांग्रेस की ओर से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी आदि ने रक्तदान किया. श्री चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार देश के ज्वलंत मुद्दों को उठा रहे हैं. जनता के हक, अधिकार व विकास की बातें करते हैं. उनके मार्गदर्शन पर युवा कांग्रेस का संगठन धारदार हो रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि श्री गांधी के 53वें जन्मदिन के मौके पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर एमएल विश्वकर्मा, मो. खुर्शीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

