गड्ढों में जल जमाव से वाहनों की आवाजाही में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल गावां से भाया सेरुआ जोड़ा सिमर पथ का भी है एक वर्ष पूर्व आरइओ से बनायी गयी सड़क के गड्ढों में जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गावां पिहरा पथ में गावां पुल के पास जमीन विवाद में लगभग 200 मीटर तक पथ का निर्माण नहीं होने से वहां गड्ढों में पानी जमा रहता है जिससे काफी परेशानी हो रही है. इसी पथ में मानपुर आजाद चौक के पास मुख्य सड़क पर घुटने भर जल का जमाव हो गया है जिससे पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों की गुणवत्ता जांचने की मांग
लोगों का कहना है कि पहली बरसात में सड़कों का यह हाल है तो बाद में क्या होगा. चार पांच माह पूर्व कुरवातरी से आजाद चौक व पिहरा बाजार से कोहवरवा चटनियांदह तक पथ निर्माण का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा किया गया था, लेकिन अबतक कार्य प्रारम्भ नहीं होने से बरसात आते ही लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि हाल में बनवाये गये सड़कों के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

