प्रखंड के घाटकुल में फूलोबानो एसएचजी पीडीएस दुकान के संचालक द्वारा कार्डधारकों को चार माह का अनाज नहीं देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन के अनुसार घाटकुल की फूलोबानो एसएचजी पीडीएस दुकान के संचालक व उसके पुत्र मो इमरान अंसारी के द्वारा माह अप्रैल, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का अनाज चावल, चीनी, दाल जो विभाग के द्वारा कार्डधारकों के वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया था, चोरी छिपे उसकी बिक्री कर दी गयी, जिस कारण कार्डधारकों को चार माह से अनाज नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
सितंबर में 30 किलोग्राम चावल का हुआ है आवंटन
फूलोबानो एसएचजी समूह के पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल माह में ई-पोश मशीन खराब होने के कारण ऑफलाइन में अनाज वितरण किया, जिस कारण सितंबर माह में खाद्यान्न कट गया और मात्र 30 किलो चावल मिला. मामले को ले जिला को आवेदन दिया गया है. आवंटन मिलते ही उसे वितरित किया जायेगा.आवेदन मिला है,जांच के बाद होगी कारवाई: बीडीओ
बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि ग्रामीणों का आवेदन मिला है. जांच के लिए कनीय अभियंता को अधिकृत किया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

