13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: शिवशक्ति धाम का सामुदायिक भवन बनकर तैयार, अब तक नहीं हो सका हस्तांतरण

Giridih News: पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने, स्थानीय नागरिकों को सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थानीय मंच उपलब्ध कराने, रचनात्मक कार्य करने, वैवाहिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों को संपन्न कराने के उद्देश्य से सरकार जगह-जगह सामुदायिक भवन बनवा रही है.

इसी निमित्त सरिया प्रखंड क्षेत्र के मंदरामो पंचायत अंतर्गत छिली-छपरी में 49 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाया गया. बीते छह माह पूर्व बनकर तैयार है. लेकिन संवेदक ने अब तक संबंधित विभाग को इसकी चाबी नहीं दी है. बताते चलें कि सरिया प्रखंड क्षेत्र के मंदरामो गांव स्थित खेढुवा नदी के तट पर स्थापित शिव शक्तिधाम पर्यटकों के लिए मनोरम स्थल है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने के उद्देश्य से वहां आते हैं. 16 एकड़ 35 डिसमिल क्षेत्र के बीच इस स्थल पर भगवान भोलेनाथ सहित मां दुर्गा, शीतला माता, श्री विष्णु-लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, मां काली, हनुमान जी जैसे कई देवी देवताओं के मंदिर व प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. प्रतिदिन श्रद्धालु यहां के मंदिरों में पूजा पाठ करने आते हैं. प्रति वर्ष विवाह मुहूर्त में शिव शक्ति धाम में सैकड़ों वर-वधू परिणय सूत्र में बंधते हैं. इस स्थल पर आने वाले श्रद्धालु, पर्यटकों की सुविधा तथा पर्यटकीय विकास के लिए खेल एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 49 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी. वर्ष 2023-24 ईस्वी में तत्कालीन विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा योजना का शिलान्यास किया गया. संवेदक राजेश राणा ने निर्माण कार्य प्रारंभ किया. अपने नियत समय पर सामुदायिक भवन छह माह पूर्व बनकर तैयार हो चुका है. परंतु अब तक संवेदक द्वारा संबंधित विभाग को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है जिस कारण उक्त भवन का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं. वहीं लाखों रुपए उक्त मद् में सरकार की व्यर्थ में फंसे हुए हैं.

प्राक्कलित राशि का पूरा भुगतान नहीं हुआ है : संवेदक

संवेदक राजेश राणा ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए प्राक्कलन के अनुसार भवन बनकर तैयार हो चुका है परंतु प्राक्कलित राशि का पूरा भुगतान अब तक उन्हें नहीं किया गया है. इस कारण उक्त समुदाय के भवन की चाबी संबंधित विभाग को नहीं सौंपी जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel