सभी 53 लोगों को जमीन से संबंधित मूल दस्तावेज व उसकी छायाप्रति के साथ अलग-अलग तिथि पर अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. सीओ ने कहा है कि मोजा सिमराढाब की उक्त जमीन सर्वे खतियान के अनुसार गैरमजरुआ खास खाता की है तथा किस्म जमीन परती कदीम दर्ज है. कहा है कि उक्त भूमि से संबंधित दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष रखें.
इन्हें दिया गया है नोटिस
सीओ ने पनवा देवी, शिवरानी देवी, सुरेंद्र साव, सिकंदर साव, नकुल साव, प्रयाग साव, शकुंतला देवी, भुनेश्वर साव, दामोदर साव व प्रयाग साव पथलडीहा, गिरजा देवी, चंदन गुप्ता, नरसिंह राम, चंदन माथुर, संजीत राम, टेकनारायण साव, जनक साव, देवशरण साव, त्रिपुरारी साव, प्रकाश साव, उत्तम साव, बलदेव साव, चरक साव, विजय साव, बबून साव, शंकर कुमार, सुरेंद्र स्वर्णकार व सुरेश मोदी सिमराढाब, मुरली मोदी, दिनेश वर्मा व सहदेव मोदी बनपुरा, नारायण साव, कारू साव, मनोज साव व राजेंद्र साव बरहमसिया, ऋषि पांडेय बिराजपुर, प्रवीण गुप्ता व त्रिभुवन साव तेतरिया सलैडीह, शक्ति पंडित बेलाटांड़, मुकेश साव वृंदा व शशि साव रूपायडीह, लालमणि साव, नारायण साव पड़रिया व तुलो यादव बाराजोरी, महेश पांडेय श्रीरामडीह, प्रकाश मोदी दलांगी, रिंकू मोदी व मनोज वर्मा बनपुरा, दामोदर मोदी जुरपा का नाम शामिल है.
दिसंबर 2024 में लगा कर जमीन की खरीद-बिक्री पर लगाया था प्रतिबंध
सीओ ने दिसंबर 2024 में उक्त खाता की जमीन पर बोर्ड लगाकर जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए जमीन को अहस्तांरित बताया था. बोर्ड लगने के सात माह बाद एक बार फिर से सीओ द्वारा नोटिस जारी करने से वर्षों से घर मकान बनाकर रह रहे लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति बन गयी है. ज्ञात हो कि उक्त जमीन पर मॉडल डिग्री कॉलेज बना हुआ है. साथ ही सरकार 10.5 एकड़ जमीन पर मॉडल डिग्री कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण शुरू करवायी, लेकिन विवाद होने के कारण अब तक चहारदीवारी नहीं बनी. इधर, प्रखंड मुख्यालय से जमीन सटी होने के कारण इसकी कीमत बढ़ गयी है.
जमीन की हुई है दाखिल-खारिज, रसीद भी कटा
नोटिस मिलने पर यहां रहने वाले प्रयाग साव, सकलदेव सिंह, पंकज सिंह, महेश पांडेय आदि ने कहा कि वह 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं. साथ ही अंचल कार्यालय बिरनी से ही जमीन की दाखिल-खारिज करवाकर रसीद कटवाये हैं. अधिकारियों के द्वारा सिर्फ परेशान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

