देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता के आवेदन पर देवरी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार 15 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे उसके सास-ससुर पशु शेड में मवेशी का दूध निकालने गये थे. इसी दौरान हरला गांव का विनोद साव उसके घर में आया और उसे अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. पीड़िता ने जब हो-हल्ला किया, तो उसके सास ससुर मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग निकला. इस दौरान उसका फोन भी मौके पर छूट गया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

