18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से उड़े बोल्डर ने ली कांग्रेस नेता की जान

Giridih News : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के पास घटी घटना, पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया कब्जे में

बेंगाबाद, ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से उड़े पत्थर के टुकड़े की चपेट में आने से बाइक सवार कांग्रेस नेता झलकडीहा निवासी सुरेंद्र सिंह (65वर्ष) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के पास घटी. बताया जाता है कि ट्रक (यूपी 13 एटी 8157) गिरिडीह की ओर जा रहा था. वहीं सुरेंद्र सिंह अपनी बाइक (जेएच 11 क्यू 6976) से गिरिडीह जा रहे थे. सोनबाद मंदिर के पास अचानक उक्त ट्रक का एक टायर ब्लास्ट कर गया.इस कारण तेज गति से निकली हवा के प्रेशर से धूलकण व छोटे पत्थर के टुकड़े उड़ने लगे. पत्थर की टुकड़े की रफ्तार इतनी अधिक थी कि नेता के शरीर को गोली की रफ्तार से छेद करते हुए वह अंदर घुस गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीण उन्हें सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन भी झलकडीहा से सदर अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.

कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके थे सुरेंद्र सिंह

बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. वे बेंगाबाद के प्रखंड अध्यक्ष के साथ जिला सचिव का पद भी संभाल चुके थे. वे हाल में राजनीति से अलग होकर व्यवसाय कर रहे थे. सुरेंद्र सिंह के हुए आकस्मिक निधन से कांग्रेस के अलावा विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करनेवालों में मो जेनुल अंसारी, किशोर सिंह, राजेंद्र मंडल, दीपक कुमार पाठक, नुनूराम किस्कू, महेंद्र प्रसाद वर्मा, शिवपूजन राम, रामरतन राम, उपेंद्र कुमार, मो. सिराज, क्यामुल हक, मो. फखरूद्दीन, विपिन सिंह, डिस्को मंडल, अरविंद मंडल, मो. भुटारी, प्रकाश चामड़िया सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें