12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : गाय से बचने के चक्कर में ट्रक से टकरायी बाइक, फूफा-भतीजे की मौत

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार फूफा-भतीजे की मौत हो गयी. इस दौरान बाइक पर बैठा दूसरा बच्चा बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

सोमवार शाम करीब 4:30 बजे की है. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी 23 वर्षीय राजेश तुरी और देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी गौतम तुरी (8 वर्ष) थे. गौतम राजेश तुरी के साढू का बेटा था. ये लोग पारिवारिक कार्यक्रम छठियारी में शामिल होने टुंडी जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बाइक गंगापुर के पास पहुंची, सड़क पर अचानक एक गाय आ गयी. गाय से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गयी और गिरिडीह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश और गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक और बच्चा बाल-बाल बच गया.

वाहन समेत चालक हुआ फरार

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और सदर बीडीओ गणेश रजक मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने छानबीन के बाद परिजनों को सूचित किया. घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण ट्रक चालक की अविलंब गिरफ्तारी और सड़क पर मवेशियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करने लगे. अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि ट्रक का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel