सिंदूर चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि उसका साथी जवान भी घायल हो गया. सूचना पर रात में ही परिजन व अन्य ग्रामीण फिटकोरिया से हजारीबाग के लिए निकले. हजारीबाग अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
शव लेकर गांव पुहंचे परिजन
परिजन शव को लेकर शाम में फिटकोरिया पहुंचे. सहायक अवर निरीक्षक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गये हैं. बताया जाता है कि नंदकिशोर ठाकुर ने हजारीबाग में लंबे समय से तैनात थे. वे अपने छोटे पुत्र के साथ हजारीबाग में रह रहे थे. अमानत व जमीन की अच्छी जानकारी होने के कारण नौकरी के पूर्व वे अंचल विभाग में सक्रिय थे.
इन्होंने भी जतायी संवेदना
बेंगाबाद पुलिस के अलावा अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार, विजय कुमार मुर्मू, अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, अशोक दास, केवल राउत, संजय वर्मा ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर घटना पर पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार, कांग्रेसी नेता हसनैन आलम, मुखिया तरन्नुम प्रवीण, मो शहनवाज, बिरबल राणा, अजीत यादव, मुन्ना यादव, सुभाष राम, उमेश दास सहित कई अन्य ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

