प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार पाठक ने की. बैठक शुरू होते ही प्रमुख ने कई विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की. इस पर विधायक प्रतिनिधि महालाल सोरेन व अन्य की सहमति से अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज करने का प्रस्ताव लिया गया. प्रमुख ने कहा कि वन विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय के सामने औषधीय पार्क बनाया जा रहा है. वहां ना तो बोर्ड लगा है और ना अन्य जानकारी दी गयी है. कहा कि डाकबंगला परिसर में वर्षों पूर्व सरकारी पुस्तकालय व कर्मचारी भवन बना, लेकिन अंचल के एक राजस्व कर्मी ने एक व्यक्ति के नाम ऑनलाइन रसीद काट दिया है. इस मामले की जांच व कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मोहदा मोड़ से अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चौकीदार नियुक्त करने एवं कस्तूरबा विद्यालय से लेकर ब्लॉक तक जगह जगह स्पीड ब्रेकर लगाने पर चर्चा की. इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.
पीएम श्री मवि में पठन-पाठन सुधार पर जोर
प्रमुख ने पीएम श्री मवि गांडेय में अव्यवस्था व पठन-पाठन का मामला उठाया. वहीं, पंसस मोहन हाजरा, भोला मंडल, कुतुबुद्दीन अंसारी ने साइकिल की सूची की मांग की. कहा कि सात स्कूलों में साइकिल नहीं बंटी है. बीपीओ ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया और एक सप्ताह में साइकिल वितरण करने की बात कही. बैठक में कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर चर्चा करते हुए सकारात्मक पहल की बात कही. मुखिया मो अकबर ने पोषक क्षेत्र के बच्चों का प्लस टू उवि गांडेय में नामांकन नहीं लेने, जमजोरी के पंसस ने डीडब्ल्यूएसदी द्वारा चापाकल मरम्मत, नल जल योजना में मनमानी का मामला उठाया. पंसस मधुमाला देवी ने गांडेय के विभिन्न गांवों में तार जर्जर होने, बांस के सहारे तार खींचने का मामला उठाया. कृषि विभाग के बीटीएम सच्चिदानंद कुमार ने मकई, अरहर, मड़ुआ के बीज का आवंटन प्राप्त होने की जानकारी दी. वहीं, एमओ नीलेश कुमार ने तीन माह का अनाज एक माह में आवंटित होने व वितरण की बात कही. कहा कि दूसरे माह का अनाज भेजा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि अपनी निगरानी में इसका वितरण करायें.
डीएसडी वाहनों में जीपीएस लगाने का निर्णय
इस दौरान सर्वसम्मति से डोर स्टेप डिलेवरी के वाहन में जीपीएस व्यवस्था लागू कराने का प्रस्ताव लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कुपोषित बच्चों का चिह्नित कर हॉस्पिटल भेजने पर जोर दिया गया. वहीं, खराब एक्स रे मशीन की मरम्मत एवं टेक्नीशियन बहाली व एक नयी एंबुलेंस की आपूर्ति का प्रस्ताव लिया गया. मनरेगा की समीक्षा के दौरान सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव ने दीदी बाड़ी योजना में फर्जीवाड़ा का मामला उठाया. कहा कि एक पंचायत में 196 योजना स्वीकृत कराकर दो माह में 50 लाख की निकासी की गयी है, जो जांच का विषय है. इस पर बीडीओ ने कहा कि मामला संज्ञान में है, कार्रवाई की जा रही है. बैठक के अंत में प्रगतिशील कृषक संतोष वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. संचालन प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बैजनाथ महतो ने किया. मौके पर उप प्रमुख किशोर मुर्मू, भैरो वर्मा, शंकर सिंह, मो.अब्बास, बीएचएओ डॉ सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अबू कासिफ, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, व मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू, डीडब्ल्यूएसडी के एई संतोष महथा, जेई व प्रवीण मंडल, युधिष्ठिर मंडल, मोकादिर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

