14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पुलिया निर्माण के लिए खोद दिया गड्ढा, पानी भरने से लोग परेशानछह माह में पूरा नहीं हुआ चंपापुर-महादेवडीह रोड का काम21 गिरिडीह-3.जर्जर सड़क में जगह-जगह जमा पानी, 4.महीनों से आधूरा है पुलिया का निर्माणगांडेय. छह माह पूर्व शुरू हुए चंपापुर-महादेवडीह सड़क निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ. संवेदक ने तीन जगहों पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोद दिया है. इधर, प्राक्कलित राशि से कम पर काम लेने के कारण अब मामला लटक गया है. संवेदक योजना को रिवाइज में डाल कर कार्य को रोके दिया है. काम आरईओ विभाग करना रहे हैं. कार्य का मूल संवेदक संजय सिंह हैं, जबकि कार्य स्थानीय संवेदक सुधीर सिंह के जिम्मे है. ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य में चंपापुर पंचायत भवन के पास एक व केराडीह में दो स्थानों पर पुलिया निर्माण को गड्डा कर ढलाई तो किया गया है लेकिन इसे चालू नहीं किये जाने से लोगों को कीचड़ भरे डायवर्सन से आवाजाही करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चंपापुर से महादेवडीह तक जगह-जगह सड़क जर्जर हो गयी है. कई स्थानों पर जल जमाव से आवाजाही में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि अब एंबुलेंस भी गांव आना नहीं चाहती है. ग्रामीणों ने विभाग ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है.आधा दर्जन गांव होंगे लाभान्वितग्रामीणों ने बताया कि चंपापुर से महादेवडीह तक जर्जर सड़क बनने से आधा दर्जन गांव के लाेग लाभान्वित होंगे. यह सड़क उदयपुर पंचायत होते हुए गिरिडीह को जोड़ती है. बताया कि सड़क निर्माण से चंपापुर, मंडरडीह, चुटियाडीह, महेशमरवा, महादेवडीह व उदयपुर के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने बरसात में सड़क पर डस्ट या मोरम डाल कर चलने योग्य बनाने की मांग की है.अविलंब पुलिया व सड़क निर्माण करने का दिया गया है निर्देश : जेईआरइओ के कनीय अभियंता (जेई) फैयाज अहमद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. प्राक्कल रिवाइज के लिये फाइल अग्रसारित किया गया है. इसके बाद भी संवेदक को अविलंब सड़क व पुलिया निर्माण का निर्देश दिया गया है.

A pit was dug for the construction of a culvert

छह माह पूर्व शुरू हुए चंपापुर-महादेवडीह सड़क निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ. संवेदक ने तीन जगहों पर पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोद दिया है. इधर, प्राक्कलित राशि से कम पर काम लेने के कारण अब मामला लटक गया है. संवेदक योजना को रिवाइज में डाल कर कार्य को रोके दिया है. काम आरईओ विभाग करना रहे हैं. कार्य का मूल संवेदक संजय सिंह हैं, जबकि कार्य स्थानीय संवेदक सुधीर सिंह के जिम्मे है. ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व शुरू हुए सड़क निर्माण कार्य में चंपापुर पंचायत भवन के पास एक व केराडीह में दो स्थानों पर पुलिया निर्माण को गड्डा कर ढलाई तो किया गया है लेकिन इसे चालू नहीं किये जाने से लोगों को कीचड़ भरे डायवर्सन से आवाजाही करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चंपापुर से महादेवडीह तक जगह-जगह सड़क जर्जर हो गयी है. कई स्थानों पर जल जमाव से आवाजाही में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि अब एंबुलेंस भी गांव आना नहीं चाहती है. ग्रामीणों ने विभाग ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है.

आधा दर्जन गांव होंगे लाभान्वित

ग्रामीणों ने बताया कि चंपापुर से महादेवडीह तक जर्जर सड़क बनने से आधा दर्जन गांव के लाेग लाभान्वित होंगे. यह सड़क उदयपुर पंचायत होते हुए गिरिडीह को जोड़ती है. बताया कि सड़क निर्माण से चंपापुर, मंडरडीह, चुटियाडीह, महेशमरवा, महादेवडीह व उदयपुर के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने बरसात में सड़क पर डस्ट या मोरम डाल कर चलने योग्य बनाने की मांग की है.

अविलंब पुलिया व सड़क निर्माण करने का दिया गया है निर्देश : जेई

आरइओ के कनीय अभियंता (जेई) फैयाज अहमद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. प्राक्कल रिवाइज के लिये फाइल अग्रसारित किया गया है. इसके बाद भी संवेदक को अविलंब सड़क व पुलिया निर्माण का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel