जनवितरण प्रणाली दुकान की संचालक मुन्नी देवी ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे चार हाथी उसकी दुकान का गेट तोड़कर उत्पात मचाया. इससे लगभग दस-बारह बोरा गेंहू-चावल का नुकसान हुआ है. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दे दी है. एमओ अनूप सिन्हा ने बताया कि हाथियों के द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकान में क्षति पहुंचाने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने बताया कि सात हाथियों का झुंड सरिया के जंगलों में विचरण कर रहा है. वर्तमान में झुंड उर्रो के जंगल में हैं. उसे भगाने का प्रयास किया जा रहा है. आमलोगों से हाथियों से सर्तक रहने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

