सरिया थाना में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. इस संबंध में सरिया पुलिस ने बताया कि सरिया थाना कांड संख्या 41/25 के आरोपी अर्जुन यादव एवं सरिया थाना कांड संख्या 129/25 के प्राथमिक अभियुक्त मुबारक हुसैन तथा तबरेज आलम को सरिया पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेजा गया है. उक्त दोनों मामलों में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट से संबंधित मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

