सोमवार को आरपीएफ ने रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर तथा विभिन्न सवारी गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान तीन यात्रियों को पायदान, दो को दिव्यांग कोच और चार को महिला बोगी में सफर करते तथा सात लोगों को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने के आरोप में पकड़ा गया. पकड़े गये सभी 16 व्यक्तियों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उक्त लोगों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति न करने की बात कही. इसके पश्चात दंडाधिकारी द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि वसूली के पश्चात सभी लोगों को मुक्त कर दिया. इस अभियान में ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवानों शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

