धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह निवासी राहुल कुमार राय ने अपने गोतिया पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने धनवार थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि वह रविवार सुबह घर बनाने के लिए ईंट ला रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर का एक पहिया गोतिया की जमीन पर उतर गया. इसी बात पर आक्रोशित होकर गोतिया के पूरे परिवार ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए उनके व उनकी मां के साथ मारपीट की. इस क्रम में मां की बलिया छीन ली. हल्ला किया तो ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

