23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पौधरोपण

Giridih News: प्राचार्य डॉक्टर कुशवाहा ने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा किया जा रहा है,और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण की रक्षा करना. धरती पर पेड़ पौधों के बिना मनुष्य या किसी भी जीव का अस्तित्व संभव नहीं है.

जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2024 26 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं एवं एनएसएस यूनिट-1 स्वयंसेवकों द्वारा पांडेडीह , बेरगी क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस कार्यक्रम की अनुयाई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा एवं एन एस एस पदाधिकारी वंदना चौरसिया के द्वारा किया. प्राचार्य डॉक्टर कुशवाहा ने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा किया जा रहा है,और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण की रक्षा करना. धरती पर पेड़ पौधों के बिना मनुष्य या किसी भी जीव का अस्तित्व संभव नहीं है.

पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग : वंदना

एन एस एस पदाधिकारी वंदना चौरसिया ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अटूट हिस्सा है पर मानव स्वार्थ की वजह से कटते पेड़ जीवन पर एक प्रश्न चिन्ह लगाते जा रहे हैं अतः हमें इस तरह का कार्य करके जीव रक्षा में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि वह अपनी धरती मां के लिए मां के नाम से एक पेड़ लगाए यह कार्य माता के सम्मान एवं पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान प्रदान करने के लिए है .पेड़ जीवन दायी होते हैं, जो मां के समान अगली पीढ़ी को पोषण एवं सुरक्षा प्रदान कर एक उत्तम भविष्य की ओर अग्रसर करते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका बिना झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी,रश्मि कुमारी, प्राध्यापक आर्गो चटर्जी, आनंद पांडे, अमित कुमार, मृत्युंजय मिश्रा अरविंद कुमार अमित कुमार पंकज गुच्छैत इत्यादि के अलावा सत्र 2024 26 के सभी स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel