धनबाद से बिहार कोयला ले जाये जाने की सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने टीम गठित कर जीटी रोड पर छापेमारी अभियान चलाया. अटका के पास चेकिंग लगायी गयी. इस दौरान कोयला लदे चार ट्रक यूपी 61एटी 3008, जेएच 02बीइ 5505, यूपी 50बीटी 7187 व बीआर 02जीडी 9295 आते दिखे. पुलिस ने चारों को रुकने का इशारा किया, तो चारों ट्रक के चालक व खलासी वाहन से उतर कर भाग निकले. जब पुलिस ने चारों ट्रकों की जांच की, तो उसमें कोयला लदा मिला. चारों ट्रकों को जब्त कर थाना ले आया गया. सभी ट्रक तिरपाल से ढंके हुए थे. प्रभारी थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि छापेमारी में चार ट्रक अटका के पास पकड़े गये. पुलिस सभी ट्रक के कागजातों की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है