18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :सरिया फाटक के पास अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त

Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. बालू तस्कर सरिया के बराकर नदी, खेढुआ नदी के विभिन्न घाटों का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से बाहर भेजा जा रहा है. मंगलवार की सुबह छह बजे सरिया के अंचलाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने सरिया रेलवे फाटक के समीप छापेमारी अभियान चलाया. टीम ने इस दौरान अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया.

अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने चलाया छापेमारी अभियान

सरिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. बालू तस्कर सरिया के बराकर नदी, खेढुआ नदी के विभिन्न घाटों का अवैध खनन कर ट्रैक्टर से बाहर भेजा जा रहा है. मंगलवार की सुबह छह बजे सरिया के अंचलाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने सरिया रेलवे फाटक के समीप छापेमारी अभियान चलाया. टीम ने इस दौरान अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया. सभी ट्रैक्टरों को सरिया थाना के हवाले कर दिया. इस दौरान सरिया पुलिस भी मौजूद रही. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए मौके से बालू लदे दर्जनों ट्रैक्टर को इस धंधे में संलिप्त लोग लेकर भागने में सफल रहे. इस कार्रवाई के दौरान अंचलाधिकारी सरिया संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कई नदियों से अवैध ढंग से बालू की तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसे लेकर यह अभियान चलाया गया और आगे भी प्रतिदिन अवैध बालू के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं मंगलवार को जब्त चारों ट्रैक्टर के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई किए जाने की बात कही. बताया कि इसकी सूचना संबंधित वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें