सड़क पर गुजरने वाली वाहनों के हिचकोले से सड़क का पानी प्रतिष्ठानों में घुस रही थी. दुकानदार दुकानों से पानी निकालने में लगे थे. इधर पैदल राहगीरों और दोपहिया वाहनों के चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. पानी निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात में परेशानी और बढ़ जाएगी. दुकानदारों ने प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि चौक की पीसीसी सड़क नीचे रह गई है, जबकि दोनों किनारे की पिच व पीसीसी ऊपर हो जाने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है. इस कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. कहा है पूर्व की नाली का अस्तित्व समाप्त हो चुका है.
गमतरिया-बारासोली की जर्जर सड़क भी जलमग्न
इधर बेंगाबाद-लुप्पी मार्ग में की गयी पीसीसी पथ में भारी अनियमितता की पोल बरसात ने खोल दी है. पीसीसी सड़क पर ऊबड़ खाबड़ स्थानों पर पानी जमा हो जाने से गुजरने वाले राहगीर छींटे से परेशान है. इधर गमतरिया-बारासोली की जर्जर सड़क भी जलमग्न हो गया है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे में पानी भर गया है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है. इधर ग्रामीण इलाकों में बरसात ने तबाही मचाने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

