खरगडीहा खिजुरी मुख्य मार्ग पर प्रखंड के मंडरो बाजार के श्रीराम चौक पर सड़क पर जलभराव हो जाने से सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर घुटनों तक पानी बढ़ गया है. बाजार में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से पहली बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव से उत्पन्न परेशानी से निजात के लिए लोगों ने नाली बनवाकर पानी की निकासी करवाने की मांग की है. इधर जमुआ चकाई मुख्य मार्ग पर चतरो के हटिया व पुलिस पिकेट के बीच भी सड़क पर कई स्थान पर जलभराव हो गया है. यहां पर सड़क के किनारे नाला बना हुआ है, लेकिन नाला में पानी प्रवेश करने के लिए बनाए गए छिद्र में मिट्टी भर जाने से सड़क पर पानी जमा हो रहा है. सड़क के किनारे नाले के पास जमा मिट्टी को साफ कर दिए जाने से यहां जलभराव की समस्या दूर हो सकती है.
गम्हारडीह -कोसोगोंदोदिघी सड़क पर आवागमन में हुआ मुश्किल
प्रखंड के ग्महारडीह -कोसोगोंदोदिघी सड़क पर उभरे गढ्ढे में जलभराव की वजह से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सड़क पर सुदृढ़ीकरण कार्य करवाकर आवागमन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

