इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन का पांचवां पदस्थापना समारोह मंगलवार को होटल अशोका इंटरनेशनल में हुआ. मुख्य अतिथि पीडीसी डॉ दीप्ति सहाय थीं. शुरुआत इनर व्हील प्रेयर और दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद सदस्य विभूति रंजन ने गणेश वंदना के साथ सभी का स्वागत किया. वहीं, क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ने सभी को मेडिसिनियल पौधा देते हुए सम्मानित किया. मंच संचालन नमिता जमुआर ने किया. सत्र 2024-25 की अध्यक्ष सोनाली तरवे अपने कार्यकाल में किये योजनाओं का विवरण देते हुए सभी सदस्यों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया. फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, चार्ट प्रेसिडेंट रंजना बगेड़िया और पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया.
पीपीटी के माध्यम से बतायी गयी क्लब की गितिविधि
इसके बाद सत्र 2024-25 की सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ने पीपीटी के साथ अपनी क्लब की गतिविधियों का विवरण दिया. इंस्टॉलेशन के दौरान दो प्रोजेक्ट किये गये. इसमें एक व्हीलचेयर मधुपुर स्टेशन पर और एक वैसाखी एक जरूरतमंद बच्चों को देने के लिए उसकी मां को दिया गया. साथ ही पीडीसी पूनम सहाय ने बताया कि हिंदी मीडियम कार्मल की एक बच्ची को पिछले दो वर्षों से अपनी और पढ़ाई और हॉस्टल का पूरा खर्च दे रही है. क्लब में तीन नये मेंबर शामिल हुये, जिसमें शमा परवीन, नीरू जालान व शालू बगेड़िया शामिल हैं. इन तीनों का परिचय क्लब सदस्यों तनूजा भूषण, रिया अग्रवाल ने कराया. पूनम सहाय ने उन्हें शपथ दिलाया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, पीडीसी रूही अहमद, पीडीजी एसपी बगेड़िया, गिरिडीह बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रकाश सहाय, रोटरी प्रेसिडेंट पीयूष मुसद्दी, रोटरी सेक्रेटरी रोहित जैन, लायंस प्रेसिडेंट दशरथ राम, प्रेरणा शाखा की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, लाइंस जागृति की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

