18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में फेडरेशन की रैली 20 को

Giridih News :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने की. बैठक में राज्य कर्मियों की मांगों को लेकर प्रांतीय स्तर पर कई चरणों में आहूत आंदोलन के तीसरा चरण में सत्तारूढ़ दल के सभी विधायक के आवास तक जन समर्थन रैली निकालने का निर्णय लिया गया.

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन की बैठक

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्पलाइज फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने की. बैठक में राज्य कर्मियों की मांगों को लेकर प्रांतीय स्तर पर कई चरणों में आहूत आंदोलन के तीसरा चरण में सत्तारूढ़ दल के सभी विधायक के आवास तक जन समर्थन रैली निकालने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि पूर्व में संगठन ने इस निमित्त हस्ताक्षर अभियान और ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन किया गया है. पहली बार 40000 से अधिक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया था. गिरिडीह में जन समर्थन रैली 20 जुलाई को निकलेगी. इसमें मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपकर आगामी विधानसभा के सत्र में मुद्दा उठाने का आग्रह किया जायेगा.

मंत्री व विधायक को सौंपा जायेगा ज्ञापन

मंत्री सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के कार्यकारी जिला कार्यकारिणी सदस्य और सभी विभागों के अधिकारी रैली में भाग लेंगे. इसकी सफलता के लिए फेडरेशन के सदस्यों के बीच काम का बंटवारा किया गया. बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, प्रांतीय अंकेक्षक कार्तिक प्रसाद, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, जिला सचिव केदार प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मिथुन राज, महेंद्र प्रसाद डांगी, विनोद यादव, ऋषिकांत सिन्हा, माला लता मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel