नवडीहा ओपी क्षेत्र आसपास के गांवों में बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसान डीजल पंप सेट से धान की फसल की सिंचाई कर रहे हैं. क्षेत्र धान की फसल की स्थिति अच्छी है, लेकिन दो सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों की नमी खत्म हो रही है. किसानों का कहना है कि इस समय धान लगे खेतों में भरपूर पानी होना चाहिए. यदि प्रकृति का साथ नहीं मिला, तो उत्पादन प्रभावित होगा और लागत डूब जायेगी. क्षेत्र में तेज धूप से स्थिति और बिगड़ गयी है. दोपहर में धान की खेती की स्थिति देखकर किसान चिंतित हैं. मोबाइल के मौसम एप पर प्रतिदिन बारिश का पूर्वानुमान दिखा रहा है, लेकिन वास्तविकता में तेज धूप रह रही है. किसान टुपलाल महतो, मोदी महतो, पिंटू कुमार, रवि कुमार, माथुर महतो, सत्यदेव राय, दीनदयाल वर्मा, रेखा देवी, सुनीता वर्मा आदि ने बताया कि वह बारिश का इंतजार कर रहे हैं. यदि जल्द बारिश नहीं हुई, तो परेशानी बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

