17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सरिया में लेवा विधि से किसान डाल रहे धान का बीज

आद्रा नक्षत्र में जमकर हुई बारिश से दो-तीन दिनों से जनजीवन प्रभावित रहा. इधर, रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान है. धान समेत अन्य फसलों का बीज खराब हो रहा है.

आद्रा नक्षत्र में जमकर हुई बारिश से दो-तीन दिनों से जनजीवन प्रभावित रहा. इधर, रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान है. धान समेत अन्य फसलों का बीज खराब हो रहा है. पशुओं को भी परेशानी हो रही है. बारिश के कारण दो दिनों से मवेशी घर में बंधे हुए हैं. खेतों में जल जमाव हो गया है, जिससे धान के बीज खराब होने की आशंका किसानों को सताने लगी है. किसान अपने स्तर से खेतों के पानी की निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं. किसान भुवनेश्वर महतो ने बताया कि उन्होंने 440 रुपए प्रति किलो धान के बीज की खरीदारी की है. इस वर्ष सूखे खेत में बीज डालने का मौका नहीं मिला. तीन दिन पूर्व खेत में लेवा विधि से धान के बीज बोया, ताकि समय पर धान का बिचड़ा तैयार हो सके.

मक्का की खेती हो रही प्रभावित

बारिश के कारण किसान मकई, अरहर, मूंग आदि की बीज नहीं खेतों में नहीं डाल सके हैं. अब तक लगभग 50% किसान ही मक्का का बीज बोये हैं, अन्य खेत परती हैं. बीटीएम गोविंद महतो ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है. इससे खरीफ फसल बोने का समय किसानों को नहीं मिल रहा है. फिर भी लगभग 70% किसान लेवा विधि से धान के बीज खेतों में बो चुके हैं. अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में जल जमाव की सूचना मिल रही है. ऐसे में बीज के सड़ने की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने किसानों से धान के बिचड़े वाले खेतों से पानी निकालने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel