दफ्तर के बाहर समर्थकों की भीड़, अंदर पदाधिकारियों के सामने कतारें. अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सहाय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पर्चा दाखिल किया. उपाध्यक्ष पद पर विशाल आनंद और बाल गोविंद साहू ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. महासचिव पद पर मुकाबला और रोचक तब हो गया जब दशरथ प्रसाद व अजय कुमार सिन्हा मंटू ने भी नामांकन कर दिया. उधर सहायक कोषाध्यक्ष के लिए दिनेश राणा ने पर्चा भरा और कार्यकारी सदस्य पद पर सदाकत अली उर्फ बब्बन खान ने भी नामांकन किया. संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के पद पर दीपक गुप्ता समेत कई अधिवक्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की. नामांकन के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं से मिलते रहे, समर्थन की अपील करते रहे.
आज से होगी स्क्रूटनी, मतदान व मतगणना छह दिसंबर को
इस बीच पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद सिंह ने बताया कि नामांकन 19 से 22 नवंबर तक चल रहा है, जबकि 23 नवंबर को स्क्रूटनी होगी. 29 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तिथि है और 6 दिसंबर को मतदान व मतगणना दोनों होंगे. नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को महासचिव पद के लिए चुन्नू कांत कोर्ट भवन पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. उनके साथ दर्जनों अधिवक्ताओं की उपस्थिति चुनावी माहौल को और गर्माती दिखी. चुन्नू कांत ने कहा कि अधिवक्ताओं का स्नेह हमेशा मिला है और आगे भी अधिवक्ता हित में काम करते रहेंगे. उन्होंने अधिवक्ता भवन में मल्टीपरपस स्टोरी निर्माण की योजना का जिक्र किया, जिससे बार एसोसिएशन की आय बढ़ सके. उधर कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी ने नामांकन कर दिया है, जिससे इस पद पर भी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

