11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 मई से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश, खेतों को संवारने में जुटे किसान

खरीफ फसल की खेती के लिए किसान धीरे-धीरे तैयारी में लग गये हैं. 25 मई को रोहिणी नक्षत्र चढ़ने से पहले बिचड़ा डालने के लिए किसान खेत में पानी लगा रहे हैं.

खेती-किसानी. खरीफ फसल की खेती के लिए खेतों में लगा रहे पानी, जल्द गिरेगा बिचड़ा

किसानों के लिए वरदान साबित होता है रोहिणी नक्षत्र

बिचड़ा डालने के लिए खेतों की जोताई जाेरों पर

लक्ष्मीनारायण पांडेय, सरिया.

खरीफ फसल की खेती के लिए किसान धीरे-धीरे तैयारी में लग गये हैं. 25 मई को रोहिणी नक्षत्र चढ़ने से पहले बिचड़ा डालने के लिए किसान खेत में पानी लगा रहे हैं. इस नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालने के लिए कुछ किसान पहले ही खेत की जोताई कर चुके हैं, तो कई तैयारी में लगे हैं. खरीफ फसलों की अच्छी खेती के लिए रोहिणी नक्षत्र का आगमन शुभ होता है, जिसे किसान अपने लिए वरदान मानते हैं. यह नक्षत्र किसानों को खेती के लिए स्फूर्त व जागरूक करता है. वे धान के बिचड़ा डालने के अलावा मड़ुआ, मकई, दलहन फसलों आदि के लिए भी खेत तैयार करते हैं. किसान खेतों में कंपोस्ट गोबर जैसे उर्वरक डालना प्रारंभ कर दिये हैं. रोहिणी नक्षत्र में सूरज के प्रवेश से पूर्व क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है, जिस कारण किसान धान का बिचड़ा डालने के लिए खेतों की जुताई प्रारंभ करेंगे. इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश 25 मई दिन शनिवार की सुबह 7:54 में हो रहा है.

25 मई से दो जून तक रहेगा नौतपा

भगला काली मंदिर के पुजारी बाबूलाल पांडेय ने कहा कि सूर्यदेव कृतिका नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही भगवान सूर्य के ताप में भी वृद्धि हो जायेगी. रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही चंद्रमा की शीतलता कम हो जाती है तथा गर्मी तेज हो जाती है. इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र 25 मई से 2 जून अर्थात 9 दिनों तक रहेगा. सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ने के कारण प्रचंड गर्मी के संकेत हैं. इसे नौतपा भी कहा जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक, पृथ्वी पर सूरज की भीषण गर्मी पड़ेगी. गर्मी के लिहाज से ये नौ दिन जीव-जंतुओं के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं. साथ ही, इसका प्रभाव नदी-नाले, ताल-तलैया पर भी देखने को मिलता है. कड़ी धूप व भीषण गर्मी से बचना चाहिए. इस दौरान सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि वे गरीबों के बीच पानी, शरबत, सत्तू, पंखा, मौसमी फल, जूते-चप्पल, छाता आदि का वितरण करे. इससे ग्रहों का प्रभाव कम होता है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आखिरी दो दिनों में आंधी-तूफान व बारिश के आसार हैं. इसके पश्चात सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इस समय भी मौसम बिल्कुल गर्म रहेगा. पछुआ हवाएं चल सकती हैं.

मूसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, खेती की तैयारी में जुटे किसान

गावां.

गावां प्रखंड में गुरुवार को मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश से पिहरा, खरसान समेत अन्य गांवों के खेतों में पानी जमा हो गया है. पर्याप्त वर्षा के बाद किसान खेती की तैयारी में जुट गये हैं. वर्षा के कारण ईंट व्यवसायियों व गरमा फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. गुरुवार की सुबह चार बजे से ग्यारह बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के कारण चार-पांच घंटे बिजली व्यवस्था भी बाधित रही. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel