विद्यालय के कार्यालय, स्टोर व क्लास रूम का दरवाजा-खिड़की तोड़ दिया. वहीं, स्टोर रूम में रखे एमडीएम के पांच क्विंटल चावल, 25 किलो दाल व 30 किलो आलू खा गये. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान सहायक अध्यापक दामोदर प्रसाद वर्मा तथा शिक्षक रमेश पांडेय ने बताया कि हाथियों का झुंड गुरुवार की रात लगभग दो बजे विद्यालय पहुंचा. विद्यालय का दरवाजा-खिड़की को तोड़कर एमडीएम चावल को खाया और नष्ट किया. इसकी सूचना बीआरसी सरिया को दे दी गयी है.
धान के बिचड़े को रौंदा
वहीं, हाथियों के झुंड ने अमित कुमार वर्मा, विश्वनाथ पंडित, राम प्रसाद वर्मा, संदीप वर्मा सहित अन्य किसानों के धान के बिचड़े को पूरी तरह पर से रौंद दिया. कई लोगों की चहारदीवारी तोड़ दी. बताया गया कि हाथियों का झुंड इस समय कोयरीडीह के जंगल में ही विचरण कर रहा है. इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने बताया कि हाथियों का झुंड इन दिनों इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. इन्हें सरिया क्षेत्र से बाहर खदेड़ने का प्रयास लगातार चल रहा है. गुरुवार की देर रात तक हाथियों को सरिया प्रखंड क्षेत्र से डुमरी प्रखंड क्षेत्र में कर दिया गया था. लेकिन, झुंड पुनः कोयरीडीह के जंगलों में वापस आ गया है. लोगों से हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

