19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा से जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राहत सामग्री

गांडेय : गांडेय प्रखंड के पंदनिया गांव के कुछ युवा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. गांव के कैलाश मंडल, मनोज मंडल, अशोक यादव, राजू मंडल एंव छोटू मंडल ने आदिवासी टोला समेत नावाडीह गांव के 300 लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, साबून समेत अन्य राहत सामग्री का वितरण किया. […]

गांडेय : गांडेय प्रखंड के पंदनिया गांव के कुछ युवा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. गांव के कैलाश मंडल, मनोज मंडल, अशोक यादव, राजू मंडल एंव छोटू मंडल ने आदिवासी टोला समेत नावाडीह गांव के 300 लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, साबून समेत अन्य राहत सामग्री का वितरण किया. इन युवाओं ने घर-घर जाकर गरीब, मजदूर व किसानों के बीच राहत सामग्री पहुंचायी. युवा ये काम आपस में चंदा कर कर रहे हैं. इधर, समाजसेवी मुफ्ती मो सईद आलम ने भी गांडेय प्रखंड के कोयरीडीह, गजकुंडा, रसनजोरी, बांकीकला, करमय, सलैया समेत दर्जनों गांव में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटी.

बॉक्स- अनियमितता पर ग्रामीणों ने किया हंगामा बुधुडीह पंचायत के जोरासीमर गांव में सखी मंडल द्वारा विकलांग, असहाय, अत्यंत गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था में अनियमितता पर गुरुवार को जोरासीमर गांव के तेतरियाटांड आदिवासी टोला के लोगों ने हंगामा किया. सूचना पर बुधूडीह के मुखिया प्रतिनिधि संदीप वर्मा समेत शिवशंकर राम समेत कई लोग लोगों से सखी मंडल के द्वारा संचालित केंद्र का जायजा लिया. लोगों ने लिया केंद्र का जायजा : केंद्र का जायजा लेने पहुंचे लोगों को तेतरियाटांड़ आदिवासी टोला के मिनोदी देवी, सोनामुनी देवी, बाबूराम हांसदा, देवीजन हेम्बरोम, मनु हेम्बरोम, मनोलाल सोरेन, मुंशी हांसदा, फुदन हेम्बरोम, सुधीर हेम्बरोम, फुदन हांसदा, ज्ञान हांसदा, बुटुलाल हांसदा, बिनोद हेम्बरोम, संजय हेम्बरोम विजय हांसदा, सुरेन्द्र हेम्बरोम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सखी मंडल द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की. कहा कि केंद्र में 10-15 लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है जो नाकाफी है. आदिवासी टोला में दो दर्जन से ज्यादा लोगों का राशनकार्ड नहीं है. यहां भोजन उपलब्ध कराने के नाम पर भारी अनियमितता की शिकायत की. किसी को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा : समन्वयकजेएसएलपीएस के समन्वयक धीरेन्द्र मोहन ने कहा कि गरीब असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र खोला गया है. उन्होंने कहा कि जोरासिमर केंद्र में गरीब-असहाय लोगों की संख्या अधिक है तो चावल की मात्रा बढ़ाई जायेगी. कहा कि किसी गरीब असहाय लोगों को भूखा नहीं रहने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें