24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rules Change: 2026 की शुरुआत में आम आदमी की जेब पर हमला! जानिए क्या बदलेगा

Rules Change: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से लेकर बैंकिंग नियम, टैक्स प्रक्रिया, गैस सिलेंडर की कीमतें और रेलवे टिकट बुकिंग तक, कई नीतियों में बदलाव किए जा रहे हैं.

Rules Change: नया साल 2026 शुरू होते ही जनवरी महीने से कई अहम वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की आर्थिक ज़िंदगी पर पड़ेगा. सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से लेकर बैंकिंग नियम, टैक्स प्रक्रिया, गैस सिलेंडर की कीमतें और रेलवे टिकट बुकिंग तक, कई नीतियों में बदलाव किए जा रहे हैं. ऐसे में इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते सही वित्तीय फैसले लिए जा सकें.

8वां वेतन आयोग लागू होने की शुरुआत (8th Pay Commission)

केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों के लिए जनवरी 2026 राहत लेकर आ सकता है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद 8वें वेतन आयोग की अवधि 1 जनवरी 2026 से शुरू मानी जा रही है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने की भी संभावना है, जिससे बढ़ती महंगाई का असर कुछ हद तक कम होगा.

LPG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव

हर महीने की तरह 1 जनवरी 2026 को घरेलू LPG, कमर्शियल गैस सिलेंडर और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों की समीक्षा की जाएगी. इन दरों में बदलाव का सीधा असर घरेलू बजट और हवाई यात्रा के किराए पर पड़ सकता है.

बैंकिंग और क्रेडिट स्कोर से जुड़े नियम होंगे सख्त

जनवरी 2026 से क्रेडिट ब्यूरो अपडेट सिस्टम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब तक जहां क्रेडिट रिपोर्ट 15 दिन में अपडेट होती थी, वहीं अब यह साप्ताहिक (Weekly) आधार पर अपडेट होगी. इसका मतलब यह है कि लोन की EMI चुकाने या चूक करने का असर क्रेडिट स्कोर पर जल्दी दिखेगा, जो भविष्य में लोन और ब्याज दरों को प्रभावित कर सकता है.

ब्याज दरों में राहत की उम्मीद

कर्ज लेने वालों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. SBI, HDFC और PNB जैसे बड़े बैंकों ने पहले ही कुछ लोन पर ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है. जनवरी 2026 से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बदलाव संभव है, जिससे निवेशकों और बचतकर्ताओं पर असर पड़ेगा.

टैक्सपेयर्स के लिए नया इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म

जनवरी 2026 में नया इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म जारी किया जा सकता है. यह फॉर्म पहले से अधिक प्री-फिल्ड डेटा के साथ आएगा, जिसमें बैंकिंग लेन-देन और खर्च से जुड़ी जानकारी शामिल होगी. इससे टैक्स विभाग की निगरानी बढ़ेगी और गलती या जानकारी छुपाने की गुंजाइश कम हो जाएगी.

IRCTC टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

रेलवे बोर्ड ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है. 5 जनवरी 2026 से, केवल आधार-प्रमाणित यूज़र्स ही सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन जनरल रिजर्व टिकट बुक कर सकेंगे. इसका उद्देश्य फर्जी बुकिंग और दलालों पर रोक लगाना है.

SBI कार्ड से जुड़े नए नियम

10 जनवरी 2026 से SBI कार्ड का एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रोग्राम बदला जाएगा. नए नियमों के तहत अधिक एयरपोर्ट लाउंज नेटवर्क को शामिल किया जाएगा, जिससे कार्डधारकों को यात्रा के दौरान ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.

HDFC बैंक डेबिट कार्ड पर नया खर्च नियम

HDFC बैंक ने डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए लाउंज एक्सेस की शर्तों में बदलाव किया है. 10 जनवरी 2026 से, बैंक वाउचर-आधारित सिस्टम लागू करेगा, जिससे लाउंज एंट्री प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया जाएगा.

Also Read: India Steel Import Tariff: चीन से सस्ते स्टील आयात पर भारत की सख्ती, 3 साल के लिए लगाया 11–12% शुल्क

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel