विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड के उदयपुर पंचायत अंतर्गत चेंगरबाद मैदान में अभिव्यक्ति फाउंडेशन व जीआइसीआरई के संयुक्त तत्वावधान मे चित्रांकन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जहां बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण विषयक चित्र उकेर कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया वहीं युवतियों व महिलाओं ने सांस्कतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोहा. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के के हेड साइंटिस्ट डॉ पंकज सेठ ने कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण जरुरी है. मौके पर मुखिया अनिता मरांडी ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरुरत है. अभिव्यक्ति फाउंडेशन के भीम प्रसाद सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अनिवार्य है, इसके लिए महिला दीदियों द्वारा सीड बॉल तैयार किया जा रहा है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सोरेन, उप मुखिया त्रिपुरारि वर्मा, वार्ड सदस्य सोमरी देवी, गीता मरांडी, सधोरी हंसदा, सुनील गुप्ता, छोटे लाल मुर्मू, मंजू देवी, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के पार्थ सरकार, राजकिशोर पंडित, अरुण कुमार, तरुणा समेत काफी संख्सया में महिला पुरुष्ह व बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है