कार्यक्रम. जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह थे मुख्य वक्ता
भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व संचालन जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह उपस्थित थे. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी नेता, शिक्षाविद् और विचारक थे, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया. डॉ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतवादी थे. जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि डाॅ मुखर्जी का मुख्य नारा था- एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा. संसद में अपने भाषण में डॉ मुखर्जी ने धारा-370 समाप्त करने की भी वकालत की थी. अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े. वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी, चुन्नूकांत, दिनेश प्रसाद यादव, प्रकाश सेठ, विनय कुमार सिंह, प्रो. विनिता कुमारी, रंजीत कुमार राय, सुभाष चंद्र सिन्हा, सुरेश मंडल, अनूप सिन्हा, संगीता सेठ, उषा कुमारी, रंजीत बरनवाल, महेश मिश्रा, राजू सिंह, जगदीश महतो, परमेश्वर यादव, प्रदीप सिंह, दशरथ वर्मा, रतन तिवारी, मंतोष उपाध्याय, पिंकी कुमारी समेत कई भाजपाई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

