9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dowry murder: संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति समेत नौ पर एफआइआर

Dowry murder: मृतका के पिता ने बताया कि हाल ही में चार दिन पहले फिर से आरोपियों ने दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे थे. इसे लेकर आगामी दो दिसंबर को पंचायत तय हुई थी. लेकिन उसके पूर्व ही बेटी को मार डाला.

धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम बघमारी टोला लखठाही में रविवार सुबह 23 वर्षीया विवाहिता शाहजादी खातून का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके बेड पर पड़ी मिली. घटना की सूचना मिलने पर उसके मायके माघो खुर्द से पहुंचे मृतका के पिता मो सद्दीक व अन्य परिजनों ने मृतका शाहजादी के पति मो इश्तियाक अंसारी सहित मृतका के अन्य ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसका गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना के बाद वहां पहुंचे मृतका के मायकेवाले काफी आक्रोशित थे. बेटी का शव पड़ा देख और घरवालों को फरार देख लोगों ने वहां तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वहीं मामले की जानकारी होने पर धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी लेने के साथ ही आक्रोशित लोगों को शांत कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. इसके साथ ही पुलिस आगे की करवाई में जुट गयी है.

नौ लोगों पर प्राथमिकी, पति पुलिस की हिरासत में, बाकी सब फरार

मृतका के पिता ने शाहजादी के पति सहित नौ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतका के पति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा आरोपी ससुर, सास, भैंसुर, गोतनी व ननद आदि सभी घटना के बाद से ही फरार हैं.

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, छह लाख लेने के बाद फिर मांग रहे थे दो लाख

मृतका के पिता मो सद्दीक, चाचा लाल मोहम्मद व मामा मो सफीक ने बताया कि 2021 में मुस्लिम रिवाज से शाहजादी की शादी लक्ठाही निवासी भिखारी मियां के बेटे मो इश्तियाक से हुई थी. शुरू में सबकुछ ठीक था. शाहजादी से एक बेटी भी हुई. डेढ़ -दो साल बाद इश्तियाक व उसके परिजनों ने दहेज के लिए उनकी शाहजादी के साथ झगड़ा व मारपीट करने लगे. एक साल पहले इश्तियाक ने स्कॉर्पियो की मांग कर दी. स्कॉर्पियो ना देकर नगद छह लाख रुपये उसके दिया गया. इससे उसने ट्रैक्टर व बाइक खरीद ली. इसके बावजूद शाहजादी के साथ मारपीट करते रहे. कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई. लेकिन शाहजादी को प्रताड़ित किया जाता रहा. मृतका के पिता ने बताया कि हाल ही में चार दिन पहले फिर से आरोपियों ने दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे थे. इसे लेकर आगामी दो दिसंबर को पंचायत तय हुई थी. लेकिन उसके पूर्व ही बेटी को मार डाला.

गांव के लोगों ने शाहजादी के मायके वालों को दी हत्या की सूचना

मृतका के पिता ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे शाहजादी के गांव के लोगाें ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी शहजादी खातून की उसके पति मो इश्तियाक व उसके परिवारवालों ने निर्मम रूप से गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद वहां पहुंचे मृतका के मायकेवाले काफी आक्रोशित थे. बेटी का शव पड़ा देख और घरवालों को फरार देख लोगों ने वहां तोड़-फोड़ शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने परसन व हीरोडीह थाना से भी पुलिस बल बुलाकर तैनात किया. हालांकि पुलिस-प्रशासन व 20 सूत्री अध्यक्ष मो सफीक अंसारी, पूर्व मुखिया मंजूर आलम, गलवाती मुखिया मो मोजाहिद, पंसस. मुमताज अंसारी, शमसाद आलम आदि के समझाने पर लोग शांत हुए. मृतका की मां व मघोखुर्द से आई महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel