34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त होकर करें निर्वाचन संबंधित कार्य: आलोक सिंह

सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी कोषांग के कार्याें की समीक्षा की.

सामान्य प्रेक्षक ने की विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा कोडरमा लोस व गांडेय विस उप चुनाव. सामान्य प्रेक्षक ने की विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा 5. गिरिडीह. 62. अधिकारियों के साथ बैठक करते सामान्य प्रेक्षक व अन्य गिरिडीह. सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी कोषांग के कार्याें की समीक्षा की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकडा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीडीसी दीपक दुबे समेत कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने सामान्य प्रेक्षक को पीपीटी के माध्यम से कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र व गांडेय विधानसभा उपचुनाव के निमित सभी कोषांग की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री सिंह ने विधानसभावार बारी-बारी से समीक्षा कार्यों की समीक्षा की. सभी संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त होकर निर्वाचन संबंधित कार्य करें. उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी-विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को आवश्यक कई निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं की संख्या तथा जेंडर रेशियो की जानकारी भी ली. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि अपने बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी से अवगत कराएं. इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई ना हो. मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, सामग्री व आइटी कोषांग की तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मीडिया कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फेक न्यूज व पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत सभी क्रिटिकल बूथों, क्लस्टर, पोलिंग स्टेशन आदि का भ्रमण कर वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें