28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई तक करें जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर : डीसी

माहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की.

व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को ले टास्क फोर्स की बैठक एक जुलाई से शुरू होगा अभियान गिरिडीह. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए डीसी श्री लकड़ा ने व्यस्क बीसीजी टीकाकरण से जुड़े कई बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के छह श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों ( परिवार वाले, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता), 60 वर्ष और उसे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी (स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग) को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण 31 मई तक किया जाना है, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. जून के प्रथम सप्ताह तक प्रखंड स्तर पर सभी प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना है. तीसरी सप्ताह तक सर्वे व चौथी सप्ताह तक माइक्रोप्लान पूरा कर लेना है, जिससे दिनांक एक जुलाई से व्यस्क बीसीजी टीकाकरण शुरू किया जा सके. जुलाई, अगस्त व सितंबर में सफल पूर्वक टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर माइक्रोप्लान बनाने में सपोर्ट करेंगे. समाज कल्याण विभाग संबंधित आंकड़े उपलब्ध करायेंगे व जिन क्षेत्र में सहिया नहीं है, वहां सेविका सहयोग करेंगी. डीसी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने हेतु आदेश दिया. साथ ही कुपोषण उपचार केंद्र, सदर अस्पताल में आवश्यक सामग्री, ब्लड बैंक/ब्लड डोनेशन कैंप, आरआई व इलेक्शन से संबंधित समीक्षा की गयी. ये थे उपस्थिथ : प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा समेत डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाटा पर्सन, सभी बीटीटी, सीडीपीओ, एलएस, डब्ल्यूएचओ व स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे. संवाददाता आरिफ अंसारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें