झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के शिक्षा विभाग के लिपिकों की एक बैठक शनिवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ओमव्रत झा ने की. बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश सचिव विकास कुमार सिन्हा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, प्रदेश उप महासचिव सह गिरिडीह जिला सचिव अवधेश कुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित लिपिकों ने भाग लिया तथा अपनी मांगों व समस्याओं के निवारण पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विशाल कुमार, शैलेंद्र मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुभाष मुर्मू, अशोक कुमार, मोहम्मद कलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है